पहलगाम आतंकी हमले से पहले Manjunath का शिकारा राइड वाला आखिरी वीडियो वायरल: जम्मू-कश्मीर के Pahalgam में हुए ताजा आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में Karnataka निवासी Manjunath की मौत की पुष्टि हुई है। घटना से ठीक पहले का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रीनगर की मशहूर Shikara Ride का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
Manjunath का आखिरी वीडियो: खुश नजर आ रहे थे पत्नी के साथ
हमले से कुछ देर पहले Manjunath ने श्रीनगर की Dal Lake में Shikara Ride का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह अपनी पत्नी संग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में Manjunath ट्रैवल एजेंसी और गाइड की तारीफ करते हैं, साथ ही यह बताते हैं कि यह ट्रिप उनके लिए कितना खास रहा। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है।
PM Modi और गृह मंत्री Amit Shah ने जताया दुख, लिया एक्शन
Pahalgam में हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi ने गृह मंत्री Amit Shah से बात कर हालात की जानकारी ली और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। Amit Shah ने श्रीनगर पहुंचकर एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया और घायलों से मुलाकात भी की।
Amit Shah का सख्त बयान
गृह मंत्री ने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा, “Pahalgam में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस आतंकी वारदात को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री Narendra Modi को घटना की जानकारी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समीक्षा की गई है और मैं तुरंत श्रीनगर रवाना हो रहा हूं।”
इलाके में Search Operation तेज
हमले के बाद पूरे Pahalgam क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान (search operation) चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं और घटनास्थल की निगरानी की जा रही है।