बॉर्डर पार किए बिना पाकिस्तान में मचाई तबाही: ऑपरेशन Sindoor में India ने 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

बिना सीमा पार किए Indian Armed Forces ने दुश्मनों पर बरपाया कहर, Rafale, Drone और Cruise Missile से चला जबरदस्त ऑपरेशन

News Desk
By News Desk भारत 130 Views
2 Min Read
operation sindoor airstrike india destroys 9 terror camps in pakistan

India ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि वह अपने दुश्मनों को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है — वो भी बिना बॉर्डर पार किए। हाल ही में लॉन्च किए गए Operation Sindoor के तहत Indian Armed Forces ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित 9 आतंकी कैंपों को पूरी तरह तबाह कर दिया। खास बात ये रही कि इस पूरे अभियान को भारत की सीमा में रहते हुए अंजाम दिया गया।

इस ऑपरेशन में Rafale Fighter Jets, Cruise Missiles और High-Tech Drones का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, वो लंबे समय से भारतीय सीमा पर हमले की साजिशें रच रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, Indian Intelligence को पुख्ता जानकारी मिली थी कि ये आतंकी संगठन भारतीय सीमा में घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद Defence Ministry की मंजूरी के साथ यह Precision Strike मिशन तैयार किया गया।

ऑपरेशन में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने भारत के हवाई क्षेत्र से ही सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। यह आधुनिक युद्ध रणनीति की मिसाल है।”

इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई Rafale Jets ने, जिनकी Beyond Visual Range Missiles ने आतंकी कैंपों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। वहीं, ड्रोन से मिली Real-Time Surveillance ने मिशन को पूरी तरह सटीक और सफल बनाया।

Operation Sindoor का मकसद आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर उनके नेटवर्क को खत्म करना था — और India ने ये कर दिखाया।

Share This Article