बेंगलुरु की सड़कों पर Air Force Officers से गुंडागर्दी, Wing Commander Aditya Bose और उनकी पत्नी पर हमला

DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जाते वक्त Wing Commander Aditya Bose और Squadron Leader Madhumita पर सरेआम हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

News Desk
2 Min Read
air force officers attacked in bengaluru wing commander aditya bose assaulted

बेंगलुरु में एयरफोर्स अफसरों से मारपीट, विंग कमांडर आदित्य बोस और स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता हुए घायल

कर्नाटक की राजधानी Bengaluru में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरेआम मारपीट की शर्मनाक घटना सामने आई है। Wing Commander Aditya Bose और उनकी पत्नी Squadron Leader Madhumita, जो खुद भी वायुसेना में सेवारत हैं, पर खुलेआम हमला किया गया और उन्हें लहूलुहान कर दिया गया। यह घटना उस समय घटी जब दोनों अधिकारी DRDO Colony, CV Raman Nagar से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे।

Wing Commander Bose ने इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का जिक्र किया। वीडियो में उनका चेहरा घायल अवस्था में नजर आ रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला कितना गंभीर था।

हालांकि Aditya Bose ने खुद पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई, लेकिन Squadron Leader Madhumita ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए Bengaluru Police में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद आम जनता में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जाते वक्त हमला
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच
  • सेना के अफसरों के साथ हुई घटना से देश में रोष

यदि ऐसा व्यवहार सेना के अधिकारियों के साथ हो सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगा।

Share This Article