Jammu Kashmir के Pahalgam क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। Baisaran Valley में हुए इस आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई है। अब इस पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री Gajendra Singh Shekhawat की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हमले को ‘कायराना हरकत’ बताया और कहा कि इसके दोषियों को “कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे।”
Shekhawat ने X (पूर्व में Twitter) पर जताया दुख
Gajendra Singh Shekhawat ने X पर लिखा, “Jammu Kashmir के Pahalgam में पर्यटकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस कायराना हरकत के पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। दोषियों को कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे।”
हमले की ज़िम्मेदारी TRF ने ली
इस खौफनाक हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है, जो Lashkar-e-Taiba से जुड़ा संगठन माना जाता है। आतंकवादियों ने Baisaran Valley में टूरिस्ट्स को निशाना बनाते हुए 50 से अधिक गोलियां चलाईं।
पर्यटकों को बनाया निशाना
इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर आतंकवादी हथियारों के साथ अचानक घुस आए और वहां मौजूद लोग—जो या तो pony riding, picnic या sightseeing में व्यस्त थे—उन्हें निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह स्थान Pahalgam से लगभग 6 किलोमीटर दूर है और देवदार के घने जंगलों से घिरा एक रमणीय मैदान है, जिसे ‘Mini Switzerland’ के नाम से भी जाना जाता है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल helpline numbers जारी किए हैं ताकि लोग अपनों की जानकारी प्राप्त कर सकें:
- Control Room, Srinagar: 0194-2457543, 0194-2483651
- Adil Farid (ADC Srinagar): 7006058623
नेताओं और कलाकारों की प्रतिक्रिया
इस हमले की कड़ी निंदा Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने की है। देश भर से शोक संदेशों का तांता लगा हुआ है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग तेज हो गई है।