पहलगाम Terrorist Attack: 26 Tourists की मौत की आशंका

Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुआ दर्दनाक आतंकी हमला, पर्यटकों की बस को बनाया गया निशाना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ विरोध

News Desk
1 Min Read
pahalgam-terrorist-attack-tourists-killed-trump-putin-condemn

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल Pahalgam में एक दिल दहला देने वाला terrorist attack हुआ है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत की आशंका जताई जा रही है। यह हमला उस समय हुआ जब एक टूरिस्ट बस पहलगाम के पास से गुजर रही थी। आतंकियों ने अचानक बस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस हमले की निंदा करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump और रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने इसे मानवता पर हमला बताया। उन्होंने भारत सरकार को हर संभव सहयोग देने की बात भी कही है।

भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जताया है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Pahalgam हमेशा से ही पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है, लेकिन इस आतंकी घटना ने वहां की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article