रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भाजपा नेता त्रिविक्रम सिंह ने की मुलाकात  

1 Min Read
IMG 20250906 WA0461

 

 

बड़कीसलैया एवं अंकोरहा में ट्रेन ठहराव के लिए जताया आभार

पटना। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बड़कीसलैया एवं अंकोरहा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। श्री सिंह ने कहा कि मेरे आग्रह तथा आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए बड़कीसलैया एवं अंकोरहा रेलवे स्टेशनों पर पुनः ट्रेन ठहराव की दिशा में सकारात्मक पहल हुई है। इस संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से शिष्टाचार भेंट कर मैंने हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। साथ ही अन्य ट्रेनों के ठहराव से संबंधित शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु उनका ध्यान आकर्षित कर विशेष आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह कदम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को और अधिक सशक्त करता है। यह पहल निश्चित ही क्षेत्रीय यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी तथा स्थानीय जनमानस के लंबे समय से चले आ रहे मांग को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Share This Article
Exit mobile version